शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी पर पिता ने भगवान को कहा शुक्रिया, रक्षा मंत्री से की बात  

लखनऊ, 15 जुलाई . भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के 20 दिन बाद Tuesday को सकुशल धरती पर लौटने से पूरे देश में उत्साह है. पिता शंभू दयाल शुक्ला ने बेटे के वापस आने पर से बात करते हुए खुशी जाहिर की.

शंभू दयाल शुक्ला ने से कहा, “सफल लैंडिंग के लिए ईश्वर को धन्यवाद करता हूं. जिन लोगों ने हमारे बच्चे को आशीर्वाद दिया, उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. दुआएं और बधाई देने वालों का हम आभार व्यक्त करते हैं. बच्चा ऐसी जगह से वापस आया, जहां पर किसी का नहीं सिर्फ ऊपर वाले का जोर रहता है. ड्रैगन कैप्सूल की सफल लैंडिंग के समय हम भगवान को याद कर रहे थे.”

उन्होंने कहा, बेटे की सुरक्षित वापसी पर दिल को सुकून मिला है. कुछ दिन ऑब्जर्वेशन में रहने के बाद वो जब भी आएगा, उससे बात होगी. पिछले डेढ़ साल से बेटे से आमने-सामने मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन अब उससे मिलने का समय नजदीक आ गया है.

शुभांशु शुक्ला की मां पत्रकारों से बात करते हुए भावुक नजर आईं. उन्होंने भी बेटे की सुरक्षित वापसी पर ईश्वर का आभार जताया.

रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने भी शुभांशु के पिता से फोन पर बात की. उन्होंने शुभांशु की सकुशल वापसी की बधाई दी और आशीर्वाद भी दिया.

इससे पहले राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन से सफल वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने न केवल अंतरिक्ष को छुआ है, बल्कि भारत की आकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक और वापस उनकी यात्रा न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए एक गौरवपूर्ण कदम है. मैं उनके भविष्य के प्रयासों में उनकी अपार सफलता की कामना करता हूं.”

उल्लेखनीय है कि शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्री 20 दिन बाद स्पेस से पृथ्वी पर लौट आए. 23 घंटे के सफर के बाद ड्रैगन कैप्सूल ने कैलिफोर्निया के समुद्र में लैंडिंग की.

एससीएच/एबीएम