पुष्पा-2 की सफलता पर हेमा मालिनी ने कहा, बॉलीवुड भी अच्छी फिल्में बनाने को लेकर होगा प्रेरित

मेरठ, 22 दिसंबर . मथुरा से भाजपा सांसद और ह‍िंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने फिल्म पुष्पा-2 की सफलता पर कहा है कि अच्छी बात है. वहां पर अच्छी फिल्में बन रही हैं. मैं समझती हूं कि जब साउथ में अच्छी फिल्में बनती हैं, तो बॉलीवुड भी इससे प्रेरित होगा और अच्छी फिल्म बनाकर दर्शकों के सामने लेकर आएगा.

दरअसल, हेमा मालिनी रविवार को मेरठ महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थीं. मीडिया से उन्होंने अपने गंगा नृत्य नाटिका के बारे में कहा है कि मैं यहां पर गंगा नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देने के लिए आई हूं. यह मेरे लिए बेहद खास है. क्योंकि, इस प्रस्तुति से जनता में यह संदेश जाएगा कि भारत तो तेजी से विकास के पथ पर चल रहा है. लेकिन, इन सबके बीच हमें अपनी नदियों को कैसे सुंदर और स्वच्छ रखना है. आम आदमी कैसे नदियों के संरक्षण में योगदान दे सकता है. इस पर व‍िचार करना है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की इच्छा थी क‍ि गंगा पर एक नृत्‍य नाटिका बनाया जाए. उन्होंने कहा कि मेरठ से मेरा पहले कोई नाता नहीं था, लेकिन आज यहां आकर अच्छा लगा. आज गंगा, यमुना सहित अन्य नदियों की क्या हालत है. अगर हमारी नदियां दूषित हैं, तो इसके लिए हम जिम्मेदार हैं. देश के विकास के लिए पेड़ काटा जा रहा है. पर्यावरण को नुकसान हो रहा है. सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. लेकिन, नदियों से लेकर पर्यावरण संरक्षण में हम सभी को अपनी भागीदारी न‍िभानी होगी.

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की बहुत अच्छी व्यवस्था की है. महाकुंभ भव्य होने वाला है. देश-विदेश से करोड़ों लोग यहां पर आने वाले हैं.

संसद में विपक्ष के हंगामे को लेकर हेमा मालिनी ने कहा कि विपक्ष संसद में हंगामा करता है, इसके चलते संसद की कार्यवाही बाधित होती है. हम तो देश के विकास के लिए संसद चलाने को तैयार हैं.

डीकेएम/