मुंबई, 21 मार्च . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “अगर राम मंदिर के लिए सत्ता गंवानी भी पड़े तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.” योगी आदित्यनाथ के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता हुसैन दलवई ने प्रतिक्रिया दी.
न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के जाने की तैयारी हो रही है. इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं. भाजपा में उनके खिलाफ एक वातावरण है, शायद इसलिए योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कहा होगा. वह सिर्फ एक माहौल बनाने के लिए ऐसा बयान देते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि राम मंदिर को लेकर किसी ने भी विरोध नहीं किया. मुसलमानों ने कभी भी राम मंदिर का विरोध नहीं किया. वह जानबूझकर ऐसी बातें करते हैं.
महाराष्ट्र के स्कूलों के सीबीएसई पाठ्यक्रम अपनाने को लेकर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने कहा कि मैं इसका विरोध करूंगा. क्योंकि इसकी जरूरत नहीं है. मैं समझता हूं कि यहां के स्कूलों को अच्छा बनाने की जरूरत है. लेकिन, यहां तो बहुत सारे स्कूलों को बंद करके गरीब बच्चों को निकालने का काम चल रहा है. सीबीएसई पाठ्यक्रम अपनाने का मतलब यहां अमीरों के बच्चे पढ़ेंगे. आधुनिक शिक्षा देना जरूरी है. मदरसे की खास जरूरत नहीं है.
दिशा सालियान वाले मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा कि औरंगजेब का मुद्दा गया तो दिशा सालियान मामला उठा रहे हैं. मैं समझता हूं कि सरकार मुख्य मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना चाह रही है. आदित्य ठाकरे के साथ कांग्रेस खड़ी है.
कर्नाटक सरकार द्वारा विधायकों के वेतन बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि वहां की सरकार ने अच्छा फैसला किया. महाराष्ट्र के मंत्रियों को भी अच्छी सैलरी देनी चाहिए, जिससे वह भी अच्छा काम करें.
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के अपमान को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र हो गई है, उन्हें ठीक से सुनाई नहीं देता होगा, इसलिए गलती हुई होगी. वह समाजवादी विचारों के है. आज कल भाजपा के साथ हैं, लेकिन उन्हें माफ कर दिया जाएगा.
–
डीकेएम/