भैयाजी जोशी के बयान पर जितेंद्र आव्हाड का तंज, बोले- मां जैसे सभी को संभाल लेती है मुंबई

मुंबई, 6 मार्च . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान आरएसएस नेता भैयाजी जोशी द्वारा मराठी भाषा को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी.

मीडिया से बातचीत के दौरान जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि भैयाजी जोशी की टिप्पणी गलत है. आपने पहले ही लोगों को धर्म और जाति के नाम पर विभाजित किया है और अब आप उन्हें भाषा के आधार पर विभाजित करना चाहते हैं. हमारी मुंबई शांत है, इसे भाषा के नाम पर मत बांटों. जो मुंबई आता है वो उसे संभाल लेती है और आगे बढ़ाती है.

उन्होंने कहा कि आप इतने लोग मुंबई आए हैं, किसको लगा कि मुंबई पराई है. मां जैसे सभी को मुंबई संभाल लेती है और आगे बढ़ाती है. मुंबई की अपनी एक पहचान है. यहां की मिट्टी जिसके सिर पर लगी, वो कभी नीचे नहीं देखता. उसकी प्रगति ही होती जाती है. ऐसे मुंबई में आकर भाषा का वाद निर्माण करना, यह अच्छी बात नहीं है.

अभिजात भाषा का दर्जा मिलने के सवाल पर कहा कि एक तरफ अभिजात भाषा का दर्जा मिलता है और दूसरी तरफ पूरे कपड़े उतारे जाते हैं. क्या यह अच्छी बात है?

बता दें कि भैयाजी जोशी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, “मुंबई की अपनी कोई एक भाषा नहीं है. इसलिए मुंबई आना है तो जरूरी नहीं कि मराठी सीखनी पड़े. मुंबई आने वालों को मराठी सीखने की कोई जरूरत नहीं है.”

वहीं, भैयाजी जोशी के बयान पर मंत्री नितेश राणे का कहना है कि उन्होंने कभी मराठी भाषा का अपमान नहीं किया. उन्होंने बस इतना कहा कि मुंबई एक ऐसा शहर है, जहां विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं और अपनी भाषा बोलते हैं. उन्होंने मराठी भाषा का अपमान नहीं किया. भैयाजी जोशी ने जो कुछ भी कहा, वह किसी भाषा का अपमान नहीं है. पहले उनके बयान को समझना चाहिए और फिर उस पर कोई स्टैंड लेना चाहिए.

एफजेड/