नई दिल्ली, 12 मार्च . वक्फ संशोधन बिल संसद से अगर पास हुआ तो पूरे देश को शाहीन बाग बना देने वाले ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ (एआईएमपीएलबी) के नेताओं की धमकी पर भाजपा हमलावर है. बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर भूमाफिया को बचाने और उन्हें शक्तिशाली बनाने का काम कर रहे हैं.
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, “धर्म के नाम पर भूमाफियाओं को बचाना और उन्हें शक्तिशाली बनाने का काम करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. भूमाफियाओं की लूट, खसूट, भाई-भतीजावाद और कब्जे की राजनीति से गरीबों का भारी नुकसान हुआ है. भूमाफियाओं को कानूनी संरक्षण देना देश के लिए बहुत घातक है. ऐसी योजनाओं पर काम करने वाले लोग भूमाफियाओं का साथ और गरीबों को धक्का दे रहे हैं.”
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत त्रिस्तरीय भाषा प्रणाली और हिंदी का विरोध कर रहे डीएमके को लेकर तरुण चुघ ने कहा, “नई शिक्षा नीति में मातृभाषा का सम्मान और उसी वचनबद्धता और मान्यता पर बल दिया गया है. पर डीएमके के स्टालिन परिवार के भ्रष्टाचार, लूट-खसूट, वंशवादी राजनीति से तमिलनाडु की जनता में आक्रोश उत्पन्न हुआ है. उससे ध्यान भटकाने के लिए काल्पनिक भय खड़ा किया जा रहा है. लोगों को बांटने का नया-नया तरीका निकाला जा रहा है. अपनी गलती के कारण उत्पन्न हुए जन आक्रोश से बचने के लिए लोगों को बांटने के लिए नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.”
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर कराने की अनुमति देने के फैसले का तरुण चुघ ने स्वागत किया. उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी का चोला पहने हुए नई मुगल की राजशाही को लोगों ने देखा है. अरविंद केजरीवाल को उनके पापों की सजा न्यायालय लगातार उन्हें दे रहा है. जनता के पैसे से उन्होंने अवैध होर्डिंग लगाए. उन्होंने गाड़ी नहीं लेने की बात कही थी, लेकिन अब विपासना करने के लिए 50 गाड़ियों का काफिला लेकर जाते हैं.”
–
एससीएच/