जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : चंद्रमोहन शर्मा के इस्तीफे पर शाजिया इल्मी ने कहा, पर‍िवार में मतभेद होना स्‍वाभाव‍िक

जम्मू, 30 अगस्त . जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने के कारण शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट चंद्रमोहन शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इस पर भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने प्रतिक्रिया जाहिर की.

शाजिया इल्मी ने शुक्रवार को से बातचीत करते हुए कहा कि हम एक परिवार हैं और स्वाभाविक रूप से कुछ लोग नाराज होंगे और कुछ निराश होंगे. हम इसे समझते हैं, उनकी नाराजगी वाजिब है. वह हमारे परिवार के लोग हैं और हम उनसे संपर्क में हैं. जल्द ही उनसे बात करेंगे.

उन्होंने कहा कि परिवार में मतभेद होना सामान्य है, लेकिन हमारा उद्देश्य एक दूसरे को समझना और साथ में काम करना है. हम अपने परिवार के लोगों की भावनाओं को समझते हैं और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे.

चंद्रमोहन शर्मा की पहचान भाजपा के कद्दावर नेता के रूप में होती है. वह लंबे समय से भाजपा के साथ जुड़े हुए हैं, वह जनसंघ में भी रहे और जेल भी गए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सोच समझ कर ट‍िकट का व‍ितरण नहीं क‍िया.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भाजपा इकाई ने सही उम्मीदवारों की लिस्ट दिल्ली नहीं भेजी है. लिहाजा, वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे. माना जा रहा है कि वह जम्मू पूर्व या जम्मू पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे.

आपको बताते चले, जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है. राज्य में पहले चरण के मतदान के तहत 18 सितंबर को 24 सीटों पर चुनाव होना है. वहीं दूसरे चरण के तहत 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. मतगणना 4 अक्टूबर को होनी है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, इनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. जबकि, कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.

पीएसके/