महिलाओं को 2,100 रुपये देने के वादे पर देवेंद्र यादव ने कहा- केजरीवाल कब मुकर जाएं, पता नहीं

नई दिल्ली, 17 दिसंबर . आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. कांग्रेस ने अभी तक 21 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मंगलवार को से बात की.

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर देवेंद्र यादव ने कहा, “हमने 21 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. उसी को लेकर मंगलवार को मीटिंग बुलाई गई. इसमें अच्छे ढंग से चुनाव लड़ने के लिए वॉर और कंट्रोल रूम बनाने पर सहमति बनी. चुनाव से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए इसका उपयोग होगा. साथ ही सभी उम्मीदवारों से चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत की गई.”

उन्होंने कहा, “पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. महिलाओं और युवाओं को मैदान में उतारा गया है. बहुत ही जल्द अगले सप्ताह तक हमारी एक और लिस्ट जारी हो जाएगी, इसमें बड़ी संख्या में लोगों के नाम होंगे.”

‘आम आदमी पार्टी’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रेवड़ी पर चर्चा को लेकर और महिलाओं को 2,100 रुपये देने के सवाल पर कहा, “वो 1,000 रुपये देने की बात कर रहे हैं, लेकिन फॉर्म 2,100 रुपये की भरवा रहे हैं. ये वही पार्टी है, जिसने पंजाब में तीन साल पहले महिलाओं को 1,000 रुपये देने की बात कही थी, वहां की महिलाएं इंतजार कर रही हैं कि केजरीवाल कब उनके खाते में 1,000 रुपये भेजेंगे. ऐसे में अरविंद केजरीवाल कब अपनी बात से मुकर जाएं, इसका किसी को पता नहीं है.”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल के साझा मंच शेयर को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, “दिल्ली का चुनाव कांग्रेस पार्टी अकेले लड़ रही है और हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार है. समय-समय पर कौन सा दल किस तरफ जाता है, यह आने वाले समय में देखा जाएगा, लेकिन कांग्रेस पूरी तरीके से तैयार है.”

एससीएच/