अलवर .अलवर Alwar जिला अस्पताल में संचालित राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा को नोट्स देने के बहाने टीचर सुगनचंद मेहरा ने रूम पर बुलाया. जहां उसके साथ जर्बदस्ती रेप किया. वह छात्रा पर बार-बार दबाव बनाने लगा था. तंग आकर छात्रा ने महिला थाना पुलिस को टीचर के खिलाफ अपहरण कर रेप करने का मामला दर्ज कराया. 6 दिन बाद अलवर Alwar महिला थाना पुलिस ने आरोपी टीचर (ट्यूटर) सुगनचंद मेहरा पुत्र बन्नाराम (38) निवासी ऊंटवाल बगड़ तिराहा को पुलस ने कोटा kota से गिरफ्तार किया है. जो छात्रा की शिकायत के बाद ट्रेनिंग के बहाने कोटा kota चला गया था. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी है.
महिला थाना प्रभारी चौथमल ने बताया कि 14 फरवरी को पीड़ित छात्रा ने थाने में रिपोर्ट दी थी. उनकी कॉलेज के टीचर सुगनचंद मेहरा ने नोट्स देने के बहाने उसे रूम पर बुलाया. फिर रेप किया. बाद में भी जबर्दस्ती करने लगा था. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली. पहले तो पुलिस मामले को दबाती रही. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी नहीं बताया. फिर आरोपी टीचर कोटा kota फरार हो गया. बाद में पता लगा कि वह ट्रेनिंग पर गया है. इस बीच जिला अस्पताल की कमेटी ने भी मामले की जांच कराई है. लेकिन अस्पताल के स्तर पर भी गंभीरता नहीं दिखाई गई. अब पुलिस पर दबाव बना तो आरोपी टीचर को कोटा kota से गिरफ्तार किया है.
