तेजस्वी की तारीफ पर नीरज कुमार का तंज, ‘8वीं-9वीं पास में ही सब गुण, तो बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दें’

Patna, 26 जुलाई . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूर्व Chief Minister और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने अपने छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उन्हें एक योद्धा बताया है.

लालू के इस बयान पर नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया और उनके खिलाफ दर्ज मामले का जिक्र किया. नीरज ने कहा कि अगर 8वीं-9वीं पास में इतने गुण हैं, तो अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाना छोड़ देना चाहिए.

Saturday को से बातचीत के दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे Political रूप से नजरबंद हैं और उनके पास social media पर पोस्ट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

दूसरी ओर, लालू ने तेजस्वी की तारीफ में उनकी विनम्रता, तार्किकता, वाकपटुता और संघर्षशीलता जैसे गुणों का जिक्र किया, दावा करते हुए कि तेजस्वी ने अकेले बिहार की एनडीए Government को परेशान कर रखा है.

नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव की ओर से परिवार के 16 लोगों को social media पर अनफॉलो करने के मुद्दे को पारिवारिक मामला बताकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि फॉलो या अनफॉलो करना निजी फैसला है. तेजप्रताप यादव को एक विवादित पोस्ट के बाद पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन विधानसभा के मॉनसून सत्र में तेजस्वी यादव के बगल में उनकी सीट रिजर्व थी.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत पत्रकारों की पेंशन को 6,000 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपए करने के लिए Chief Minister नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पत्रकार, जो जीवनभर बौद्धिक हस्ताक्षर के रूप में समाज में योगदान देते हैं, उनकी पेंशन में यह वृद्धि एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके साथ ही, ‘मृत पत्रकारों के आश्रित पति,पत्नी की पेंशन को भी 3,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमाह किया गया है.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस नेता उदित राज की ओर से राहुल गांधी की तुलना संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर से करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अंबेडकर एक उच्च शिक्षित समाज सुधारक थे, जिन्होंने सामाजिक जकड़न को तोड़ा. राहुल गांधी की उनसे तुलना कर कांग्रेस ने भद्दा मजाक किया है. नीरज ने कांग्रेस पर पिछड़े वर्गों के हक मारने का आरोप लगाते हुए तेलंगाना और कर्नाटक में जाति सर्वेक्षण की रिपोर्टों को दबाने का सवाल उठाया. नीरज ने कहा कि 2014 में कर्नाटक में हुए जाति सर्वे की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और कांग्रेस का चरित्र हमेशा से पिछड़ा विरोधी रहा है, जो समाज का हर तबका जानता है.

डीकेएम/डीएससी