संभल, 12 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के संभल में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए थे. मंदिर में आरती के बाद हवन पूजन भी हुआ. इसके बाद श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली, जिसमें भगवान श्रीराम और हनुमान जी के भजनों पर लोग झूमते नजर आए.
श्रद्धालु प्रशांत रस्तोगी ने बताया कि आज यहां सुबह से ही खुशी का माहौल है. छह बजे प्रतिदिन की तरह आरती हुई. सब लोगों ने मिलकर एक यज्ञ किया, जिसमें एक हजार आहुति दी गई. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा के बाद जो लोग बाहर से आते हैं, उनके भोजन की व्यवस्था की जाती है. शाम को छप्पन भोग और आरती होगी. उसके बाद जागरण होगा. हनुमान चालीसा का पाठ भी जागरण में होगा. कल भंडारे की व्यवस्था की जाएगी.
श्रद्धालु संजय ठाकुर ने बताया कि हनुमान जयंती पर हर वर्ष की तरह यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कल बाबा का चोला हुआ था. सुबह यज्ञ हुआ. इस दौरान सोने का श्रृंगार किया गया. हनुमान चालीसा का पाठ होगा. शाम को आरती होगी. बाबा का केक कटेगा. कल महाभंडारा होगा. संकटमोचक यज्ञ हुआ था. लोगों के संकट दूर होते हैं. बहुत दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं. इस मंदिर की बहुत मान्यता है, लोगों को जो परेशानी होती है, वह दूर हो जाती है. इस कारण लोग यहां बाहर आते हैं.
संकटमोचक बाला जी महाराज का यह पहला मंदिर है. इस दौरान भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया. दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे. शोभायात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और पीएसी के जवान मौजूद रहे. सुरक्षा-व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया. शोभायात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हनुमान जी के भजनों में डूबे नजर आए. यह शोभायात्रा श्री बालाजी मंदिर से शुरू हुई. इसके बाद यह शहर के विभिन्न इलाकों में घूमते हुए वापस मंदिर तक पहुंची. मंदिर में भी भक्तों ने जमकर जयकारे लगाए.
–
विकेटी/एएस