बिहार दिवस के अवसर पर नोएडा में विशेष आयोजन, भूपेंद्र चौधरी और संजय जायसवाल ने की शिरकत

नोएडा, 22 मार्च . बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर 63 ए स्थित सामुदायिक भवन में भाजपा द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने कार्यक्रम में भाग लिया.

कार्यक्रम में नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, गौतम बुध नगर भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, और नोएडा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान भी मौजूद रहे. बिहार के 122वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में बिहार के इतिहास, समृद्धि और सामाजिक-राजनीतिक योगदान पर चर्चा की गई.

यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कार्यक्रम के बाद न्यूज एजेंसी से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि आज बिहार के 122वें स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा ने पूरे देश में इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, ताकि बिहार की सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक परंपराओं को सम्मानित किया जा सके. हम सभी बिहार के लोगों को इस खास मौके पर शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के तहत बिहार के योगदान को समर्पित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे देश में बिहार की छवि और उसकी भूमिका को उजागर करना है.

वहीं, बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने से बातचीत के दौरान कहा कि नोएडा में बिहार के भाई-बहनों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम हुआ है. पूरे देश में अलग-अलग राज्यों का दिवस मनाने की परंपरा है और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत भाजपा इस कार्यक्रम का आयोजन करती है.” उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने इस कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाया और इसके लिए मैं नोएडा के सभी पदाधिकारियों और जनता का आभार व्यक्त करता हूं.

संजय जायसवाल ने बिहार के विकास के बारे में भी अपने विचार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योगदान को याद करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है. 2005 से पहले बिहार को केवल अपराध और अपहरण के मामलों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह राज्य एक विकसित बिहार के रूप में सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस बदलाव में महत्वपूर्ण योगदान है.

पीएसके/