![]()
Patna, 30 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज है. इस बीच, Patna से सटे मोकामा में जन सुराज के एक समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हो गई. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि चुनाव आचार संहिता के दौरान लोग बंदूक लेकर कैसे घूम रहे हैं?
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू है. इसके बावजूद कुछ लोग बंदूक और गोली लेकर कैसे घूम रहे हैं? Prime Minister 20 साल पहले की बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सिवान में एक एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी गई और मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. किस प्रकृति के लोग इस बिहार पर कब्जा किए हुए हैं, अब लोगों को समझ में आ रहा है. उन्होंने कहा कि इन लोगों की हार की बौखलाहट अब सबके सामने आ रही है.
उन्होंने सवाल उठाया कि कौन लोग हैं जो इन अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. ये लोग हार से डरे हुए हैं. बिहार की जनता इन लोगों को इस चुनाव में इसका जवाब देगी. शासन प्रशासन में जितने लोग बैठे हैं, वे अपराधियों को संरक्षण देने के लिए बैठे हैं. अपनी कुर्सी को बचाने के लिए ये अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में निकले थे. इस दौरान उनके काफिले पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. आरोप है कि भीड़ में किसी ने गोली भी चलाई जो दुलारचंद यादव को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. Police इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मोकामा से जदयू ने अनंत सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है.
–
एमएनपी/डीकेपी