![]()
वाराणसी, 23 जुलाई . सावन शिवरात्रि का पवित्र त्योहार पूरे देश में पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. खासकर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में हजारों भक्त और कांवड़ यात्री प्रमुख शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना और अनुष्ठान करने के लिए एकत्रित हुए हैं. इस बीच, Chief Minister योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वाराणसी में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई है.
वाराणसी के जिलाधिकारी और Police कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के आसपास हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए. मार्कण्डेय महादेव मंदिर में पहुंचे भक्तों पर भी पुष्पवर्षा की गई.
जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने कहा कि सावन शिवरात्रि के मौके पर वाराणसी के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. Chief Minister योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की व्यवस्था की गई. इसी क्रम में हमने काशी विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव मंदिर के परिसर में आए श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की है. श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह और श्रद्धा भाव देखने को मिला है.
वाराणसी के Police कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि लाखों की संख्या में लोग काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे हैं. Chief Minister की तरफ से उपलब्ध कराए गए हेलिकॉप्टर से भक्तों पर फूल बरसाए गए. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. यह सुनिश्चित किया गया है कि श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए एक डेडिकेटेड कॉरिडोर बनाया गया है. जगह-जगह Police चौकियां स्थापित हैं और मोबाइल दस्ते भी लगाए गए हैं. लगातार श्रद्धालुओं वाले रास्तों की पेट्रोलिंग की जा रही है.
Police कमिश्नर के मुताबिक, वाराणसी में cctv और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास व्यवस्था को सही ढंग से बनाए रखने के लिए बैरिकेडिंग की गई है. यहां एटीएस टीमें और क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) भी तैनात हैं. कमिश्नर ने कहा कि इस तरह यहां पुख्ता इंतजाम हैं और पिछले 15 दिन से सुगम रूप से श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं.
–
डीसीएच/