![]()
Mumbai , 28 नवंबर . Maharashtra कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने असम विधानसभा से पारित ‘बहुविवाह निषेध विधेयक-2025’ पर आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी का हक और Governmentी नौकरी छीनना पूरी तरह गलत है. इस दौरान, हुसैन दलवई ने कर्नाटक में कांग्रेस की अंतर्कलह पर भी प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने से बातचीत में कहा, “एक से ज्यादा पत्नियां रखना मर्दों की सोच है. मर्द कई पत्नियां रखने के बारे में सोचते हैं और इस तरह यह औरतों के साथ एक तरह का अन्याय हो जाता है, जो नहीं होना चाहिए. लेकिन यह मान लेना कि ऐसा सिर्फ मुसलमानों में होता है, पूरी तरह से गलत है.”
असम के Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा पर कांग्रेस नेता हुसैन दलवई कहते हैं, “उन्हें यह एहसास नहीं है कि ऐसी शादियां (एक से अधिक) हिंदुओं में भी होती हैं. यह मानना गलत है कि हिंदुओं में कम शादियां होती हैं. जैनियों में भी यह बड़े पैमाने पर होता है. इसके लिए खास तौर पर मुसलमानों को टारगेट करने की कोई जरूरत नहीं है.”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “मुसलमानों में यह (दूसरी शादी) तब होता है, जब पहली पत्नी अक्सर मुश्किल में पड़ जाती है और उसका परिवार उसे अपना नहीं पाता. मुसलमानों में, कम से कम दोनों पत्नियों को रखा जाता है.
हालांकि, उन्होंने फिर दोहराया कि वे दो शादियों के खिलाफ हैं, क्योंकि यह औरतों के साथ एक तरह का अन्याय है.
बिहार में कांग्रेस की हार के कारणों पर हुसैन दलवई ने कहा कि जिस तरह की बातें सामने आई हैं, उनकी जांच जरूरी है. आगे और क्या बदलाव ला सकते हैं, पार्टी हाईकमान को इस पर भी सोच-विचार करना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि जिन नेताओं के हाथ में टिकट बंटवारे का अधिकार रहता है, वे बड़े पैमाने पर पैसे लेकर उन लोगों को टिकट देते हैं, जिनकी समाज में कोई हैसियत नहीं होती है. यह भी हार का कारण होता है. हुसैन दलवई ने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान इसकी जांच कराए तो सारी बातें सामने आ जाएंगी.
इस दौरान, हुसैन दलवई ने स्वीकार किया कि कर्नाटक में सत्ता के लिए संघर्ष है. उन्होंने कहा, “सभी नेताओं को यह लगता है कि मैं ही Chief Minister हूं, और इसी कारण से कर्नाटक में अभी यह सब हो रहा है.” उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जल्द इसका हल निकालेगा.
–
डीसीएच/