Thursday , 28 September 2023

नसीम शाह और हारिस रऊफ की फिटनेस स्थिति पर बाबर ने कहा, ‘अभी हम अपना प्लान बी नहीं बता सकते’

कोलंबो, 15 सितंबर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत में अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ की फिटनेस स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है.

एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सुपर फोर मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज जोड़ी को मामूली चोटें आईं और गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट से हार (डीएलएस) झेलने के बाद जब टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई तो वे किनारे पर बैठे थे.

ज़मान खान और शाहनवाज़ दहानी उस मैच के दौरान घायल जोड़ी के लिए आगे आए, और अगर नसीम और रऊफ़ समय पर ठीक नहीं होते हैं तो उन्हें विश्व कप में भाग लेने के संभावित विकल्प के रूप में माना जा सकता है.

जबकि बाबर को उम्मीद है कि नसीम और रऊफ दोनों 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के विश्व कप के पहले मैच के लिए समय पर ठीक हो जाएंगे, लेकिन जब इस जोड़ी के चूकने की स्थिति में आकस्मिक योजनाओं के बारे में पूछा गया तो कप्तान ने ज्यादा कुछ नहीं कहा.

आईसीसी वेबसाइट ने बाबर के हवाले से कहा, “मैं आपको बाद में बताऊंगा.” उन्होंने कहा, “अभी आपको अपना प्लान बी नहीं बता रहा हूं. लेकिन हां, हारिस रऊफ की स्थिति बुरी नहीं हैं. उन्हें बस थोड़ा सा साइड स्ट्रेन हुआ है, लेकिन वह विश्व कप से पहले ठीक हो जाएंगे.”

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, “नसीम शाह भी… उन्होंने कुछ मैच मिस किए हैं, मुझे नहीं पता (कब तक) रिकवरी होगी, लेकिन मेरी राय में, नसीम शाह भी बाद में विश्व कप में होंगे. लेकिन देखते है.”

विश्व कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पास कोई आधिकारिक 50 ओवर का मैच नहीं है, हालांकि उनके पास न्यूजीलैंड (29 सितंबर) और ऑस्ट्रेलिया (3 अक्टूबर) के खिलाफ दो अभ्यास मैच निर्धारित हैं जो आधिकारिक वनडे दर्जा नहीं रखते हैं.

आरआर

Check Also

नवीन उल हक वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

दुबई, 28 सितंबर . अफगानिस्तान के 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी नवीन उल हक ने विश्व …