पटना, 4 अगस्त . बिहार के पूर्व Chief Minister और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के पूर्व Chief Minister और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “उनके साथ हमारे घनिष्ठ संबंध थे.
राजद प्रमुख ने Monday को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शिबू सोरेन दलितों और आदिवासियों के महान नेता थे. यह गहरे दुख की बात है कि वह हमारे साथ अब नहीं है. हम उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. मेरी ओर से उनके परिवार को संवेदना है.
शिबू सोरेन, जिन्हें ‘दिशोम गुरु’ के नाम से भी जाना जाता था. उनका निधन 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ. वे 81 वर्ष के थे और लंबे समय से किडनी की बीमारी तथा ब्रेन स्ट्रोक के कारण आईसीयू में भर्ती थे.
उनके निधन पर झारखंड के Chief Minister और उनके बेटे हेमंत सोरेन ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं. आज मैं शून्य हो गया हूं.”
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वंचित समाज के उत्थान के लिए किए गए उनके संघर्ष को याद करते हुए लिखा, “झारखंड के पूर्व Chief Minister और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वंचित समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष सदैव स्मरण रहेगा. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों तथा शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.“
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शिबू सोरेन न केवल एक राजनेता थे, बल्कि उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों को संगठित किया. उन्होंने इस समुदाय को राजनीतिक ताकत में बदलकर राष्ट्रीय राजनीति में उनकी सामाजिक पहचान स्थापित की. नीरज कुमार ने इसे एक दुखद घटना बताते हुए प्रार्थना की कि भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.
–
डीकेएम/केआर