पुरी बलंगा पीड़िता की मौत पर बीजेडी ने ओडिशा सरकार को घेरा, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

New Delhi, 2 अगस्त . पुरी बलंगा पीड़िता की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. Odisha की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) इस मुद्दे पर Government पर हमलावर है.

बीजेडी सांसद निरंजन बिशी ने से कहा, “उसे एयरलिफ्ट किया गया था और उसका इलाज चल रहा था, लेकिन उसका 75 प्रतिशत से अधिक शरीर जल चुका था, इसलिए बचने की संभावना कम थी. अपराधियों ने जानबूझकर लड़की के साथ ऐसा किया, फिर भी Odisha Police और प्रशासन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है. दिल्ली एम्स में उसकी मौत हो गई, जो बेहद दुखद है.”

बीजेडी सांसद मुन्ना खान ने कहा, “हमें पूरा विश्वास था कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी. आज उसका निधन हो गया और हमें गहरा दुख हुआ है. Odisha में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त है. प्रदेश में बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.”

बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, “Odisha में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ कानून-व्यवस्था और जघन्य अपराधों के संदर्भ में जिस तरह का माहौल बनाया गया है, वह बेहद चिंताजनक है. हम उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इससे पहले भी हम बीजेडी के सांसद दिल्ली एम्स आए थे. हमें उम्मीद थी कि वह स्वस्थ हो जाएगी, लेकिन आज उनकी मृत्यु हो गई.”

बीजेडी सांसद सुलता देव ने कहा, “हम इस मुद्दे को बार-बार उठाते रहे हैं. Odisha में इस डबल इंजन Government के तहत, हम हर दिन लगभग 15 बलात्कार के मामले देख रहे हैं.”

बीजद के पूर्व सांसद अमर Patnaयक ने कहा, “इस घटना से Odisha की प्रतिष्ठा को गहरा धक्का लगा है. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि एक छोटी बच्ची के माता-पिता को इससे जो पीड़ा और दुःख हुआ है, वह अकल्पनीय है. Odisha में हर दिन महिलाओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं. यह सिलसिला जारी है. अपराधियों को कानून का डर नहीं है.”

एससीएच/एबीएम