मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन पर वरुण धवन ने जताया दुख, बोले- ‘वो सच्चे जादूगर थे’

मुंबई, 11 मई . ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘दंगल’, ‘पीकू’, ‘मोहनजो दारो’ जैसी फिल्मों में कलाकारों का मेकअप करने वाले मशहूर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी है. वरुण धवन के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और बताया कि वह एक ‘जादूगर’ थे.

अभिनेता वरुण धवन ने शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने स्टोरीज सेक्शन पर लिखा, “मुझे ‘बदलापुर’ में विक्रम गायकवाड़ सर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, उन्होंने मेरे लुक को डिजाइन करने में हर तरह की मदद की. वो एक सच्चे जादूगर थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को आगे बढ़ाया. धन्यवाद दादा.”

अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने भावुक पोस्ट में बताया कि ‘विक्रम दादा’ ने उन्हें जिंदगी में बहुत कुछ सिखाया. पूजा ने साल 2016 में आई आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ में विक्रम के साथ काम किया था. गायकवाड़ ने पूजा के किरदार ‘चानी’ का मेकअप किया था.

पूजा से पहले अभिनेता आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने भी पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया. प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि उन्हें ‘पीके’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों में काम करने का बेहतरीन मौका मिला. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह बेहतरीन इंसान होने के साथ ही अपने काम में भी मास्टर थे.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शोक व्यक्त किया था. उन्होंने बताया कि सात बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले विक्रम अपने काम से असंभव को संभव कर देते थे. मेकअप के जरिए निर्देशक के मनचाहे किरदार को गढ़ देने का उनमें एक हुनर था. कला जगत के लिए यह बड़ी क्षति है.

विक्रम गायकवाड़ ने अपने करियर में ‘दंगल’, ‘उरी’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘ओमकारा’, ‘पीके’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘बदलापुर’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों में अपने मेकअप आर्ट का जादू दिखाया.

विक्रम गायकवाड़ का अंतिम संस्कार शनिवार की शाम दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया गया.

एमटी/केआर