असम : जुबीन गर्ग के निधन पर सीएम सरमा ने जताया दुख, पार्थिव शरीर को वापस लाने की तैयारी

गुवाहाटी, 19 सितंबर . असम के प्रसिद्ध गायक और सांस्कृतिक आइकन जुबीन गर्ग का Friday को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में निधन हो गया. असम के Chief Minister हिमंता बिस्वा सरमा ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया और बताया कि गर्ग के पार्थिव शरीर को असम वापस लाने की प्रक्रिया हो रही है.

हिमंता बिस्वा सरमा ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बताया, “मैं India के उच्चायुक्त महामहिम डॉ. शिल्पक अंबुले के साथ लगातार संपर्क में हूं. हम यह सुनिश्चित करने के लिए समन्वय कर रहे हैं कि प्यारी ज़ुबीन का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द असम वापस आ जाए. जैसे ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, मैं आपको अपडेट दूंगा.”

जुबीन गर्ग 52 वर्ष के थे. नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने गए जुबीन Thursday रात तट पर डाइविंग कर रहे थे, जब सांस लेने में दिक्कत हुई. सिंगापुर Police के गोताखोरों ने उन्हें समुद्र से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. आईसीयू में गहन उपचार के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा न सके.

Chief Minister हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “जुबीन का असम के लिए महत्व शब्दों से परे है. वे बहुत जल्दी चले गए, यह जाने की उम्र नहीं थी. उनकी आवाज लोगों को ऊर्जा देती थी, संगीत सीधे मन और आत्मा से जुड़ता था. उन्होंने ऐसा शून्य छोड़ा जो कभी न भरेगा.” उन्होंने जुबीन को ‘असम का पसंदीदा रॉकस्टार’ कहा और ‘शांति से आराम करो’ की कामना की.

Prime Minister Narendra Modi ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “जुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से स्तब्ध. संगीत में उनका समृद्ध योगदान याद रहेगा. उनके गीत सभी वर्गों में लोकप्रिय थे. परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.”

जुबीन गर्ग असम के जोगीजन गांव से थे. उन्होंने असमिया, हिंदी, बंगाली समेत कई भाषाओं में हजारों गीत गाए.

एससीएच