
Mumbai , 31 अक्टूबर . India की ‘आयरन लेडी’ और पहली Prime Minister इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है. Friday को Actor शत्रुघ्न सिन्हा ने India की पहली महिला Prime Minister को श्रद्धांजलि दी.
Actor शत्रुघ्न सिन्हा ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके लिए एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा, “Friday को आयरन लेडी, मजबूत इरादों वाली, पूर्व सम्मानीय Prime Minister महान स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि और सच्ची प्रार्थना के साथ याद करते हैं. वे India और विदेशों में अपनी प्रतिबद्धता, दृढ़ संकल्प और परिस्थितियों को संभालने की क्षमता के लिए सबसे लोकप्रिय थीं. उन्हें सलाम. इंदिरा जी अमर रहें! जय हिंद!”
India के पहले Prime Minister जवाहरलाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी बचपन से ही Political माहौल में बड़ी हुई हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा शांति निकेतन से हुई. इसके बाद वे डिग्री हासिल करने के लिए इंग्लैंड के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय गईं. पिता नेहरू के सान्निध्य में उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को करीब से देखा और वहीं से उनके मन में राजनीति की तरफ जाने की जिज्ञासा घर कर गई.
1966 में उन्होंने Prime Minister पद की बागडोर संभाली और इतिहास रच दिया. साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी रणनीतिक कुशलता से बांग्लादेश को आजादी मिली, जिसने उन्हें विश्व स्तर पर ‘आयरन लेडी’ का खिताब दिलाया.
1974 में पोखरण परमाणु परीक्षण से India परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बना. हालांकि, उनके कार्यकाल का सबसे विवादास्पद फैसला 1975 में आपातकाल लगाना रहा, लेकिन उनकी दृढ़ता ने देश को कई संकटों से बचाया. 31 अक्टूबर 1984 को अंगरक्षकों ने इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दर्दनाक घटना ने पूरे राष्ट्र को स्तब्ध और झकझोर कर रख दिया था.
–
एनएस/वीसी
