महाराजगंज, 25 मार्च . उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर मंगलवार को महाराजगंज जनपद में तीन दिवसीय उत्कर्ष उत्सव का आयोजन किया गया. सैकड़ों स्टॉल लगाए गए, जिनमें प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी गई. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मीडिया को सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी.
धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने शून्य से लेकर शिखर तक का सफर तय किया है. साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश अराजकता का केंद्र था, यहां कानून का राज नहीं था. लेकिन आज सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से सुधर चुकी है. स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि जैसे अहम क्षेत्रों में योगी सरकार ने ऐतिहासिक बदलाव किए हैं. साल 2017 से पहले राज्य में 12 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि अब प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जा रहा है. ‘एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज’ योजना के तहत प्रदेश में कई नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है.
उन्होंने सरकार की प्रमुख योजनाओं का उल्लेख किया, जिनमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री वन ग्राम आवास योजना और हर घर जल जीवन मिशन योजना शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गरीब और वंचित वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आज सपा प्रमुख सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन, यह वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनाने का काम किया था, यानी मुर्दों को संरक्षित करने की दिशा में काम कर रहे थे जबकि योगी आदित्यनाथ की सरकार लोगों की आस्थाओं का सम्मान करती है और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे के साथ प्रदेश को देशभर में उत्कृष्ट बनाने का कार्य कर रही है.
कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए और उत्सव का हिस्सा बने. साथ ही, जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को योगी सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. उत्सव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया और लोगों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया. इन कार्यक्रमों का मकसद सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है.
–
पीएसके/एकेजे