रांची: गिरिडीह में हुई झड़प पर प्रतुल शाहदेव ने कहा, हेमंत सोरेन को राजधर्म निभाना चाहिए, उपद्रवी पर हो कार्रवाई

रांची, 15 मार्च . झारखंड के गिरिडीह जिले के घोडथम्भा क्षेत्र में शुक्रवार शाम होली के जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा.

भाजपा नेता ने से बातचीत के दौरान कहा कि गिरिडीह में होली के पर्व के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ गया, दंगे की स्थिति हो गई, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के पर्व में ऐसा क्यों होता है कि हेमंत सरकार के समय में हमेशा अप्रिय घटना हो जाती है.

भाजपा नेता ने कहा कि शिव बारात के समय पथराव हो गया था. होली का जुलूस हमेशा उसी रास्ते से निकलता है, वहां पथराव हो गया. आगजनी हुई. कई गाड़ियों को जला दिया गया. घरों और दुकानों में भी आग लगा दी गई. ऐसा क्यों कि सनातनी आस्था के साथ झारखंड में लंबे समय से जब से हेमंत सोरेन की सरकार आई है, ये खिलबाड़ होता रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि पर्व के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया, शांति समिति की बैठक हुई, फिर भी झड़प हो गई. भीड़ आग लगाती रही और प्रशासन चुपचाप देखता रहा. जबकि वहां पर थाने के अफसर और इंचार्ज भी मौजूद थे. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सीएम हेमंत सोरेन को राजधर्म निभाना चाहिए और धर्म देखकर नहीं, जो भी उपद्रवी हैं, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.

बता दें कि झारखंड के गिरिडीह जिले के घोडथम्भा क्षेत्र में शुक्रवार शाम होली के जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. घोडथम्भा चौक पर पहुंचने के बाद मस्जिद वाली गली से जुलूस निकलने को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया था. इससे स्थिति और बिगड़ गई थी. पथराव को रोकने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन स्थिति पूरी तरह से बेकाबू हो गई. देखते ही देखते हिंसा बढ़ी और आगजनी की घटना भी हुई, जिसमें कई दुकानों, बाइकों और चारपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था.

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. बिमल कुमार, डीडीसी स्मिता कुमारी, खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और उपद्रवियों को खदेड़ा. फिलहाल इलाके में शांति है. वहीं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि फिर से कोई अप्रिय घटना न घटे.

एफजेड/