प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर मध्य प्रदेश में लगेंगे 5.50 करोड़ पौधे : मोहन यादव

भोपाल, 30 जून . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की बात करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिक्र किया. मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 5.50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है.

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को बाग मुगलिया मिसरोद मंडल के बूथ क्रमांक 302 स्थित विवेकानंद सामुदायिक भवन परिसर में प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना.

मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ पौधरोपण भी किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस से चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का जिक्र किया और कहा कि मैंने भी अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाया है.

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पौधरोपण करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक अभियान शुरू किया है, इसके हम भी हिस्सेदार बन रहे हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल में 6 जुलाई को 12 लाख पौधे लगाए जाएंगे. वहीं, 7 से 14 जुलाई के बीच इंदौर में 51 लाख पौधे लगाए जाने वाले हैं. राज्य में लगभग 5.50 करोड़ पौधे लगने वाले हैं.

बता दें कि राज्य में सरकार बड़े पैमाने पर पौधरोपण करने जा रही है. पूर्व में विश्व पर्यावरण दिवस से गंगा दशहरा तक ‘जल गंगा संरक्षण अभियान’ चलाया गया था. अब सरकार ने पौधरोपण अभियान को चलाने का फैसला किया है.

एसएनपी/