अमृतसर, 8 फरवरी . दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्पष्ट बहुमत हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को 22 सीटों से संतोष करना पड़ा. इस बड़ी जीत के बाद भाजपा नेताओं ने आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं.
पंजाब भाजपा के नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने इस परिणाम को केजरीवाल की राजनीति के अंत की शुरुआत बताया. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली और देश की जनता को केजरीवाल के झूठ का एहसास हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय राजनीति में केजरीवाल सबसे बड़ा झूठा नेता साबित हुए. जनता को उनकी राजनीति और उनकी नीतियों की असलियत समझ में आ गई है. भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में विश्वास जताया है और आम आदमी पार्टी को पूरी तरह नकार दिया है.
छीना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कभी शीला दीक्षित को हराकर सत्ता में आए थे, लेकिन इस बार वह उसी तरह से पराजित हो गए हैं. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सत्ता के बिना नहीं रह सकते और उन्होंने राजनीति में आने के लिए अन्ना हजारे के आंदोलन का सहारा लिया था. लेकिन अन्ना हजारे ने कभी नहीं चाहा था कि उनका कोई शिष्य राजनीति में जाए. इसके बावजूद केजरीवाल ने अपने गुरु की बात नहीं मानी और राजनीति में उतरकर दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाई. छीना ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने पंजाब का सारा पैसा दिल्ली और अपनी निजी सुविधाओं पर खर्च किया, जिसमें उनकी विज्ञापन मुहिम और हेलिकॉप्टर यात्राएं शामिल हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल का सपना था कि वह कभी प्रधानमंत्री बन जाएंगे, लेकिन अब उनका यह भ्रम टूट चुका है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के नतीजों का असर पंजाब की राजनीति पर भी पड़ेगा और आम आदमी पार्टी की सरकार वहां पांच साल की अवधि भी पूरी नहीं कर पाएगी. उन्होंने दावा किया कि पंजाब के लोग अब केजरीवाल को कभी भी वोट नहीं देंगे, क्योंकि उनके झूठ की पोल खुल चुकी है.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि अगर आम आदमी पार्टी के नेता अब भी केजरीवाल के निर्देशों का पालन करते रहे, तो पंजाब को भारी नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद अब पंजाब में भी उसकी सरकार बनने की संभावना प्रबल हो गई है. उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा पंजाब की राजनीति में मजबूत हो जाएगी और आम आदमी पार्टी की सरकार गिर सकती है.
उन्होंने केजरीवाल को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें राजनीति जरूर करनी चाहिए, लेकिन साफ-सुथरी राजनीति. उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार झूठ बोलने के कारण अब जनता उनसे ऊब चुकी है और उन्हें नकार रही है. उनका मानना है कि केजरीवाल के राजनीतिक भविष्य पर दिल्ली की हार ने बड़ा प्रभाव डाला है और अब पंजाब में भी आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी.
–
पीएसएम/