Bhopal , 5 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई Sunday को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. State government ने भी इस मौके पर राजधानी के रविंद्र भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया है.
राज्य के Chief Minister मोहन यादव और भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने Saturday को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष गौरी शंकर शेजवार से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
Chief Minister मोहन यादव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि Sunday को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का विशेष दिन है. इस मौके पर State government ने पहली बार राजधानी के रविंद्र भवन में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. पार्टी की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल बैतूल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
Chief Minister यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता शेजवार से हुई मुलाकात को लेकर कहा कि आज हम लोग भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष के घर मिलने आए हैं और कुशलक्षेम पूछने आए हैं, आगामी विधानसभा सत्र भी आने वाला है, ऐसे में हमारे विधायकों को उनके लंबे राजनीतिक जीवन का लाभ मिले, इसके लिए भी मिलने आए थे.
Chief Minister मोहन यादव ने विक्रम महोत्सव 2025 को अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह देश और प्रदेश के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है. सरकार द्वारा छात्रों को दी जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए Chief Minister ने कहा कि हमारे बच्चे आगे बढ़ें और बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए हरसंभव मदद करने को हम तैयार हैं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गौरी शंकर शेजवार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और Chief Minister मोहन यादव हमारे निवास पर आए और मिले. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का यह सिलसिला काफी महत्वपूर्ण है, जो Chief Minister और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू किया है.
–
एसएनपी/एबीएम/एएस