स्विट्जरलैंड में एक जनवरी से बुर्के की पाबंदी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘ यह परिवर्तन व महिला सशक्तिकरण का युग है’ 

बेगूसराय, 14 नवंबर . केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्विट्जरलैंड सरकार द्वारा एक जनवरी से बुर्का बंद किए जाने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को कहा कि आज परिवर्तन और महिला सशक्तिकरण का युग है. महिला सशक्तिकरण केवल भारत के अंदर ही नहीं, भारत के बाहर भी हो रहा है.

बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया के इस्लामिक देशों में बुर्का के खिलाफ आंदोलन चल रहा है‌. लेकिन, भारत के अंदर कट्टरपंथियों के कारण एक नई संस्कृति शुरू हो गई है. जहां पहले जिस संस्थान में कभी बुर्का नहीं पहना जाता था, वहां भी अब शुरू हो गया है.

उन्होंने कहा कि ऐसा हो भी क्यों नहीं, जब मदनी जैसा कोई धर्मगुरु कहे कि मैं पांच लाख लोगों को लेकर सड़क पर उतर जाऊंगा. तौकीर राजा कहें कि मैं दिल्ली को घेर लूंगा, ओवैसी कहें क‍ि 15 मिनट में बता दूंगा, आबिद कहें क‍ि पाकिस्तान लखनऊ तक होता है, यानी कानून का कोई मतलब नहीं .

बेगूसराय के सांसद ने कहा कि “वोट के सौदागरों ने देश में आतंक जैसा माहौल पैदा कर दिया है. इसलिए यहां भी बुर्का पहनने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. कुछ लोग भारत में 100 करोड़ हिंदुओं को डराने धमकाने का का काम कर रहे हैं. वोट के सौदागर उनके साथ खड़े दिखेंगे, चाहे राहुल गांधी हो या लालू यादव.”

इस दौरान सिंह ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के उस बयान पर जोरदार हमला बोला, जिसमें उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि भाजपा ने उनकी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस के 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वे निर्लज्जता की सीमा पार कर गए हैं. कर्नाटक में तुष्टिकरण की पराकाष्ठा हो चुकी है. टेंडर में भी अगर मुसलमानों को रिजर्वेशन दिया जाए तो इसे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा.

एमएनपी/