अरविंद केजरीवाल की जमानत पर तेजस्वी सूर्या ने कहा, ‘जमानत देना बरी करने के बराबर नहीं’

बेंगलुरु, 13 सितंबर . बेंगलुरु में शुक्रवार को भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने तीन बड़े मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने, कर्नाटक के नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान हुई हिंसा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेर‍िका में द‍िए गए बयानों पर व‍िचार व्‍यक्‍त क‍िया.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत प्रदान करने पर उन्‍होंने कहा क‍ि जमानत देना बरी करने के बराबर नहीं है. केजरीवाल को शर्तों के साथ जमानत दी गई है. वह मुख्यमंत्री के रूप में काम नहीं कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि वह शर्तों का पालन करेंगे या उन्हें फिर से जेल का सामना करना पड़ेगा.

तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक के मांड्या जिले के नागमंगला में गणेश विसर्जन के दौरान हुई हिंसा पर भी चिंता व्यक्त की. घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि एक समुदाय विशेष के सैकड़ों कट्टरपंथी युवाओं ने गणपति पंडालों पर पथराव किया और आग लगा दी, लेक‍िन पुलिस तमाशबीन बनकर खड़ी रही. राज्य के गृह मंत्री ने इसे एक हादसा और छोटी घटना बताया. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार की ओर से दर्ज एफआईआर में आयोजकों को ही आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान से पथराव किया गया. मोहब्बत की दुकान के दुकानदारों ने टायरों में आग लगाई.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमर कसनी होगी. लेकिन, कांग्रेस के 70 सालों के तुष्टिकरण के इतिहास को देखने से पता चलता है कि उन्होंने अपनी रीढ़ को इन जिहादी तत्वों के सामने बहुत पहले ही गिरवी रख दिया है.

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि उनके बयान न केवल किसी भी राष्ट्रवादी के लिए चिंता का कारण है, बल्कि विपक्ष के नेता के रूप में उनकी क्षमता पर भी सवाल है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विचार खालिस्तानी, पाकिस्तानी और चीन‍ियों की व‍िचारधारा के साथ म‍ेल खाते हैं.

पीएसके/