नई दिल्ली, 5 जनवरी . दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएजी ऑडिट रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ‘आप’ पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी पूरी रिपोर्ट नहीं आई है, केजरीवाल ने अपने आवास पर 30 नहीं, 70 से 80 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीएजी की तरफ से जो ऑडिट रिपोर्ट आई है, अभी उसमें पूरा सच सामने नहीं आया है. दिल्ली सरकार के सरकारी विभाग ने इसमें आधी-अधूरी जानकारी दी है, कुछ चीजें छुपाई गई हैं. अरविंद केजरीवाल ने शीशमहल पर अपने अय्याशी के लिए जो खर्च किया है, उसकी अनुमानित राशि 33 करोड़ बताई जा रही है, लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार जैसे-जैसे आगे जांच होगी और आगे खुलासे होंगे, यह 70 से 80 करोड़ रुपए का खर्च है, जो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के टैक्सपेयर का पैसा लूटकर लगाया है.
बता दें कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में परिवर्तन रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि दिल्ली में इस बार कमल खिलेगा.
उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मैं दिल्लीवासियों से एक विशेष अनुरोध करना चाहता हूं. दिल्ली और आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं आपसे अनुरोध करने आया हूं कि आप भाजपा को एक अवसर प्रदान करें. ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है.”
उन्होंने आगे कहा, “बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी ‘आप-दा’ से कम नहीं है. यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है, इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है, ‘आप-दा’ नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे. अब दिल्ली विकास की धारा चाहती है और मुझे खुशी है कि दिल्ली का विश्वास भाजपा पर है. भाजपा पर ये विश्वास इसलिए है, क्योंकि भाजपा सुशासन लाने वाली पार्टी है. भाजपा सेवा भाव से काम करने वाली पार्टी है, भाजपा सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है.”
–
एससीएच/एबीएम