बोलीविया : पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ अधिकारी ने कहा – सही समय का कर रहे इंतजार

ला पाज (बोलीविया), 27 दिसंबर . दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस को जल्दी ही गिरफ्तार किया जा सकता है. यह जानकारी देश के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

देश के समन्वय एवं सरकारी प्रबंधन उप मंत्री गुस्तावो टोरिको ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा, “हमें सही समय का इंतजार करना होगा. कार्रवाई की जाएगी. निर्दोष लोगों के जीवन को जोखिम में डाले बिना गिरफ्तारी वारंट का पालन कराया जाएगा.”

पूर्व राष्ट्रपति अब देश के कोचाबम्बा विभाग के चापारे में लॉयल सोशल मूवमेंट द्वारा संरक्षित इलाके में रह रहे हैं. क्रिसमस के रात्रिभोज के दौरान, उन्होंने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने अपनी गिरफ़्तारी के प्रयास को राजनीतिक उत्पीड़न बताया.

बता दें कि बोलीवियाई सरकार में मंत्री ने एक बयान में बताया कि इससे पहले 19 दिसंबर को बोलीविया के अभियोजन पक्ष ने मोरेलेस के खिलाफ मानव तस्करी के आरोप में एक इमिग्रेशन अलर्ट जारी करने की मांग की थी.

पूर्व राष्ट्रपति पर आरोप लगाया गया है कि वे 2006 से 2019 तक राष्ट्रपति रहने के दौरान 2015 में एक बलात्कार की जांच से जुड़े मानव तस्करी के मामले में शामिल थे. वर्तमान में जारी जांच में उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया था.

डेल कैस्टिलो ने आगे कहा कि बोलिविया पुलिस अदालत के फैसले का पालन करेगी.

मंगलवार को मोरालेस ने दावा किया कि वह एक ‘क्रूर कानूनी युद्ध’ का शिकार हैं, जिसका उद्देश्य आगामी आम चुनाव में उनकी उम्मीदवारी को रोकना और उन्हें राजनीतिक कैदी के रूप में अमेरिका को सौंपना है. उन्होंने अपने देश के अधिकारियों पर कथित निर्दोषता और उचित प्रक्रिया के संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया.

इससे पहले 16 अक्टूबर को मोरालेस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, लेकिन उनका पता अज्ञात होने और उनके समर्थकों द्वारा 23 दिनों तक लगाए गए अवरोधों के कारण इसे निष्पादित नहीं किया जा सका.

सितंबर में, बोलिवियाई सरकार ने पुष्टि की थी कि मोरालेस, जो 2006 से 2019 तक देश के राष्ट्रपति थे, संवैधानिक रूप से 2025 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए खड़े होने से प्रतिबंधित हैं.

पीएसएम/एमके