मुकेश सहनी की घोषणा पर बोले मंगनी लाल मंडल, ‘महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई’

Patna, 30 जुलाई . बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर Political दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इस पर राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बयान दिया है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने Wednesday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई बातचीत या चर्चा नहीं हुई है. ये उड़ती हुई खबर है, इस पर कोई बयान नहीं दिया जा सकता है.

उन्होंने बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कहा कि राज्य में लोगों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है. 10 तारीख से पदयात्रा होगी और पदयात्रा पूरे बिहार में होगी. राहुल गांधी भी इस पदयात्रा में हिस्सा लेंगे.

बता दें कि पिछले दिनों विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा था कि बिहार में विकासशील इंसान पार्टी 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शेष सभी सीटों पर हमारे सहयोगी दलों के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

मुकेश सहनी की इस घोषणा से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इसके बाद इंडिया गठबंधन के घटक दल राजद ने साफ कर दिया कि सीट बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है.

डीकेपी/