![]()
जौनपुर, 26 नवंबर . स्वतंत्र India के इतिहास में 26 नवंबर का दिन एक काले अध्याय के रूप में दर्ज हुआ. इस दिन Mumbai में आतंकवादियों ने हमला किया था. 26/11 मुबंई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर भारतीय जनता पार्टी के नेता कृपाशंकर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि संविधान नहीं होता तो Pakistan बेनकाब नहीं होता.
भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने से बातचीत में कहा कि मजबूत कानूनों और संवैधानिक ढांचे के जरिए Mumbai में संविधान को खत्म करने के Pakistan के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया गया. अगर हमारा संविधान नहीं होता तो Pakistan बेनकाब नहीं होता और न ही Mumbai हमलों के गुनहगारों को खत्म करके कानून के तहत सजा मिलती. मैं Mumbai हमलों में शहीद हुए Policeवालों के परिवारों और जान गंवाने वाले बेगुनाह नागरिकों को श्रद्धांजलि देता हूं. मैं सभी बहादुर Police शहीदों को सलाम करता हूं.
पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के एसआईआर और बीएलओ की मौत पर बयान को लेकर भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि वह एक राज्य की Chief Minister और सीनियर नेता हैं. यह हैरानी की बात है कि ऐसे पदों पर बैठे लोग ऐसे बयान देते हैं, खासकर संविधान दिवस पर.
देश संविधान के हिसाब से चलेगा, किसी की राय के हिसाब से नहीं. जो लोग संविधान के दायरे को नहीं मानते, उन्हें भारतीय कहलाने का कोई मतलब नहीं है. जैसे बिहार की जनता ने अपना फैसला सुनाया है, वैसे ही पश्चिम बंगाल की जनता भी अपना फैसला सुनाएगी.
बीएलओ की मौत पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान पर भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि देश पहले से जानता है कि लोकतंत्र की हत्या कौन कर रहा है और कैसे की जा रही है. मौत को किसी और एंगल से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. हालांकि बीएलओ की आत्महत्या की पूरी जांच होनी चाहिए और परिवार को न्याय मिलना चाहिए.
–
एएसएच/वीसी