![]()
पुणे, 26 नवंबर . Mumbai हमले के Wednesday को 17 साल पूरे हो गए हैं. 26/11 हमले पर भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने यूपीए Government को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि उस समय कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था.
भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने से कहा, “26/11 को 17 साल बाद भी कोई नहीं भूल सकता. जिस तरह से हमला किया गया और जिस तरह से Pakistan ने आतंकवाद फैलाया, वह गंभीर और डरावना था. उस समय कई शहरों में आतंकी घटनाएं हो रही थीं, लेकिन Mumbai हमला बेरहम था. सैकड़ों लोग मारे गए, कई Police अधिकारियों की जान चली गई, और हमला 7 से 8 जगहों पर हुआ, जिससे यह बहुत अलग और बहुत दुखद बन गया.”
उन्होंने कहा कि उस समय केंद्र में यूपीए की Government थी, इसीलिए उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी. इसके साथ ही आए दिन कहीं न कहीं विस्फोट की घटनाएं सामने आती रहती थीं, लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की Government आई है, Prime Minister Narendra Modi लगातार आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रहे हैं.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि India ने पिछले दस साल में इस तरह की घटना नहीं देखी है. पिछले दिनों दिल्ली में एक विस्फोट हुआ था, उसकी जांच चल रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस विस्फोट में Pakistan का हाथ है. केंद्र Government आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी. हम लोगों ने नक्सलवाद के खिलाफ की लड़ाई जीत ली है और आने वाले समय में आतंकवाद के खिलाफ भी जीत लेंगे.
राज्यसभा सांसद उज्ज्वल निकम ने से कहा, “मैं अपनी जिंदगी में यह दिन कभी नहीं भूल सकता. यह वह दिन है जब आतंकवादियों ने हमारे देश के कई बेगुनाह नागरिकों और कई बहादुर Police अधिकारियों को मार डाला था. उन्हें क्यों मारा गया? आतंकवाद का सिर्फ एक कारण था, जो नफरत से पैदा हुआ था. इनका मकसद क्या था? मकसद यह था कि अगर Mumbai , जो एक ‘वित्तीय केंद्र’ है, अगर लोग डर जाएंगे और विदेशी निवेशक भाग जाएंगे, तो India आर्थिक तंगी में चला जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, वो लोग अपने मनसूबे में कामयाब नहीं हो पाए थे.”
–
एसएके/डीएससी