![]()
रांची, 15 नवंबर . Jharkhand आज 15 नवंबर को अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य राजकीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा पूरे राज्य भर में कई कार्यक्रम हो रहे हैं.
वर्ष 2000 में इसी तारीख को देश के नक्शे पर 28वें राज्य के रूप में इसका उदय हुआ था. बिहार के 18 जिलों को विभाजित कर यह नया राज्य बनाया गया था. यह तारीख इसलिए भी खास है कि 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है. स्वतंत्रता संग्राम और आदिवासी अस्मिता के इस अमर नायक के नेतृत्व में हुए उलगुलान ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी. उनकी ही स्मृति में राज्य की स्थापना की तारीख 15 नवंबर तय की गई थी.
बिहार को विभाजित कर अलग Jharkhand राज्य बनाने का ऐतिहासिक बिल संसद ने 2 अगस्त, 2000 को पारित किया था. केंद्र में तत्कालीन Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली Government ने इसकी पहल की थी. इसके पहले लगभग पांच दशकों तक चले आंदोलन के बाद बिहार विधानसभा ने अलग Jharkhand राज्य के गठन का प्रस्ताव 22 जुलाई, 1997 को पारित किया था.
Jharkhand के Governor संतोष कुमार गंगवार और Chief Minister हेमंत सोरेन ने Jharkhand स्थापना की रजत जयंती पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
Governor संतोष कुमार गंगवार ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि Jharkhand आज अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर रहा है, यह विभिन्न क्षेत्रों में हमारी प्रेरणादायक प्रगति का प्रतीक है. उन्होंने कहा, “मैं आप सभी की सुख-समृद्धि और राज्य की निरंतर उन्नति की कामना करता हूं.”
Chief Minister हेमंत सोरेन ने कहा है कि धरती आबा बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हो, और फूलो-झानो की वीर भूमि हमारा Jharkhand अपने गौरवपूर्ण 25 वर्ष पूरे कर रहे है. इन वर्षों में Jharkhand ने संघर्ष से स्थिरता और स्थिरता से समृद्धि की प्रेरक यात्रा तय की है. इसे प्रगति पथ पर आगे ले जाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए.
–
एसएनसी/एएस