142वीं जयंती पर रणदीप ने वीर सावरकर को किया याद, बोले- उन्होंने देखा आत्मनिर्भर राष्ट्र का सपना

मुंबई, 28 मई . लेखक और राजनेता विनायक दामोदर स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जिंदगी पर फिल्म बनाने वाले अभिनेता रणदीप ने उनकी 142वीं जयंती पर याद किया. हुड्डा ने कहा कि उन्होंने आत्मनिर्भर राष्ट्र का सपना देखा था, जो अब हर किसी का सपना बन चुका है.

रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें शामिल हैं. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “स्वातंत्र्य वीर सावरकर की 142वीं जयंती पर आइए उस क्रांतिकारी को याद करें जिसने एक स्वतंत्र और मजबूत भारत का सपना देखा था. उन्हें चित्रित करना, उनकी यात्रा का निर्देशन करना और उनकी कहानी लिखना मेरे जीवन का सबसे गहन और सुखद अनुभव रहा है.”

पोस्ट में रणदीप ने आगे बताया, “एक दृढ़, आत्मनिर्भर राष्ट्र का उनका सपना अब दूर का सपना नहीं रह गया है. यह एक वास्तविकता बन रहा है. जय हिंद.”

बता दें, पिछले साल 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुए ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के साथ रणदीप हुड्डा ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने कहानीकार और निर्माता के तौर पर भी अपना योगदान दिया था.

फिल्म को लेकर जमकर हो-हल्ला भी मचा और विवादों का सामना करना पड़ा. फिल्म में रणदीप ने वीर सावरकर की भूमिका भी निभाई है. वहीं, अभिनेत्री अंकिता लोखंडे उनकी पत्नी यमुनाबाई सावरकर के किरदार में नजर आई थीं.

जानकारी के अनुसार हुड्डा ने अपने किरदार में ढलने के लिए लगभग 30 किलो वजन घटाया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा की हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ है, जिसमें उनके साथ अभिनेता सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आए. फिल्म में रणदीप ने खलनायक की भूमिका निभाई, जिसका नाम रणतुंगा रहता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही.

एमटी/केआर