तेजस्वी यादव के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा’

पटना, 9 जनवरी . बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के इंडिया गठबंधन को लेकर दिए गए एक बयान के बचाव में उतर गए. उन्होंने पत्रकारों पर ही बढ़ा-चढ़ाकर बयान को परोसने का आरोप लगा दिया.

दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस क्रम में जब पत्रकारों ने उनसे राजद के नेता तेजस्वी यादव के बुधवार को बक्सर में इंडिया गठबंधन को लेकर दिए गए एक बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव को लेकर यह बयान दिया था. कहां आपलोग इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहे हैं. यहां (बिहार) तो पहले से गठबंधन है. यहां कोई फर्क नहीं पड़ेगा.”

उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन में वाम दल, कांग्रेस, राजद सब एक साथ चुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड को हराएंगे.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलग-अलग चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. बिहार में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के साथ उनका पुराना गठबंधन है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी हमलोगों ने यह निर्णय नहीं लिया है कि पार्टी वहां चुनाव लड़ेगी या नहीं और बाद में देखा जाएगा कि वहां क्या करना है. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है.

एमएनपी/एबीएम