दिल्ली चुनाव : ‘आप’ को समर्थन देने पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, भाजपा को हराने के ल‍िए मजबूत स्थिति में केजरीवाल

नई दिल्ली, 9 जनवरी . दिल्ली चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) के आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने पर शिवसेना (यूबीटी) से राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गुरुवार को से खास बात की. उन्होंने कहा भाजपा को हराने में ‘आप’ महत्वपूर्ण भूमिका में, इसलिए सभी उसका समर्थन कर रहे हैं.

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ” ‘इंडिया’ एलायंस में आम आदमी आदमी पार्टी की भी भागीदारी है. उन्होंने जिस तरीके से लड़ाई लड़ी है, यह सभी ने देखा है. केंद्र सरकार ने जांच एजेंस‍ियों का दुरुपयोग करके उनके मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला. उनके जो मुख्य नेता हैं, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन को भी जेल में डाला. वो जिस मजबूती से दिल्लीवासियों की लड़ाई लड़ रहे हैं और भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मजबूत स्थिति में हैं, उनको समर्थन देकर उनकी स्थिति को और मजबूत करना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का अलायंस होते-होते रह गया था. गठबंधन के सभी दलों ने कांग्रेस को समर्थन दिखाया था. ऐसे में जो मजबूती से खड़े हैं, उनको और मजबूत करने की जिम्मेदारी इंडिया एलायंस में शामिल दलों की है. हमारा मानना है कि इसमें सभी का योगदान होना चाहिए.”

दिल्ली के अंदर सरकार बनाने के कांग्रेस नेताओं के दावे पर शिवसेना सांसद ने कहा कि “यह अच्छी बात है कि वो ऐसा सोच रहे हैं. लेकिन इस समय दिल्ली में जो परिस्थिति है, वो आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच टक्कर की है. मेरे हिसाब से इस समय भाजपा को हराने में आप मजबूत स्थिति में है, उसको पूरा समर्थन देना चाहिए. हमारी लड़ाई देश के संविधान और प्रजातंत्र को बचाने की है, जिसका केंद्र सरकार हनन कर रही है. चाहे मुख्यमंत्री की भूमिका खत्म करने की कोशिश या उनको जेल में डालने की बात हो, आम आदमी पार्टी ने यह भुगता है.”

एससीएच/