सैम पित्रोदा के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा, देश से माफी मांगें सोनिया, राहुल

बेगूसराय, 9 मई . केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की बात कही है.

उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा ने भारत को इतनी बड़ी गाली दी, वह उनके इस्तीफे से नहीं मिटने वाली है. इसके लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा, “मुझे तो लगता है कि ये दोनों मिलकर भारत को खत्म ही कर देना चाहते हैं. कभी हिंदू-मुसलमान के नाम पर, कभी उत्तर भारत, दक्षिण भारत के नाम पर और अब रंगभेद के नाम पर देश को गाली देना भारत का अपमान है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.”

पित्रोदा ने भारतीयों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थी. उन्होंने अपने बयान में कहा कि उत्तर भारत के लोग तो सफेद गोरे जैसे नजर आते हैं, जबकि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं, साथ ही दक्षिण भारत के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं.

इस बयान के बाद देश में विवाद इतना बढ़ गया कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सैम पित्रोदा ने इस्तीफा दे दिया.

एमएनपी/