तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने पर सुरिंदर खन्ना ने कहा- नतीजा बताता है, फैसला सही नहीं था

नई दिल्ली, 5 अप्रैल . पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरिंदर खन्ना ने मुंबई इंडियंस द्वारा तिलक वर्मा को “रिटायर्ड आउट” करने के फैसले को “चौंकाने और हैरान करने वाला” बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कदम किसी युवा खिलाड़ी के आत्मविश्वास को नुकसान पहुंचा सकता है.

यह घटना शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मुंबई की 204 रन के चुनौतीपूर्ण चेज के दौरान हुई. मैच के आखिरी ओवरों में, टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने तिलक वर्मा को बाहर बुला लिया और उनकी जगह मिशेल सैंटनर को मैदान पर भेजा. तब मुंबई को 7 गेंदों में 24 रन की जरूरत थी. तिलक ने तब तक 23 गेंदों में 25 रन बनाए थे.

इस पर सुरिंदर खन्ना ने से वीडियो कॉल पर कहा, “मैच का नतीजा ही बता देता है कि तिलक वर्मा को रिटायर आउट करना सही फैसला नहीं था. अगर कोई खिलाड़ी अपनी मर्जी से या चोट के कारण बाहर जाता है तो अलग बात है, लेकिन सिर्फ उसकी उस दिन की बल्लेबाजी देखकर उसे बाहर बुला लेना सही नहीं लगता.”

उन्होंने यह भी कहा, “जब आप किसी खिलाड़ी को एक तय नंबर पर बल्लेबाजी का मौका देते हैं, तो उस पर भरोसा भी होना चाहिए. ये हैरान करने वाला फैसला था. इससे खिलाड़ी का आत्मविश्वास टूटता है.”

दरअसल, तिलक वर्मा मैदान पर काफी समय तक टिके रहे लेकिन रन तेजी से नहीं बना पा रहे थे. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ एक अच्छी साझेदारी की, लेकिन जब सूर्यकुमार 17वें ओवर में आउट हो गए, तब टीम को तेज रन चाहिए थे, लेकिन तिलक वो गति नहीं ला पाए.

कोच ने सैंटनर को भेजकर नए तरीके से मैच जीतने की कोशिश की, लेकिन यह योजना काम नहीं आई और मुंबई इंडियंस यह मैच 12 रन से हार गई.

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और हेड कोच महेला जयवर्धने ने हालांकि तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने के फैसले का बचाव किया है. उन्होंने इसे खेल और परिस्थितियों की जरूरत के अनुसार लिया गया फैसला बताया.

एएस/