राजेंद्र पाल के कांग्रेस का हाथ थामने पर “आप” ने कहा- इससे चुनाव पर नहीं पड़ेगा फर्क

नई दिल्ली, 6 सितंबर . आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके राजेंद्र पाल गौतम ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) का दामन थाम लिया है. उनके इस कदम को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सामान्य प्रक्रिया बताया है और बोला है कि इससे चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. चुनाव के मौसम में टिकट कटता देख कई नेता पाला बदलते हैं.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा, “राजनीति है, लोगों का आना-जाना लगा रहता है, राजेंद्र पाल गौतम को राजनीतिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं. आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र पाल गौतम को दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया था. जिन्हें लगता है कि पार्टी टिकट नहीं देगी तो उनमें से बहुत से लोग चुनाव के समय पाला बदलते हैं. यह कोई नई बात नहीं है, चुनाव के दौरान हर पार्टी में टिकट कटने पर दो चार लोग पार्टियां बदल ही लेते हैं.”

राजेंद्र पाल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद आप विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि राजेंद्र पाल गौतम के पार्टी से जाने का दुःख है लेकिन सरकार में उन्हें एससी समाज के काम करने के कई मौके मिले. दिल्ली चुनाव में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

राजेंद्र पाल गौतम के पार्टी छोड़ने को आम आदमी पार्टी ने एक समान्य घटना बताया है. सीमापुरी से विधायक एवं पूर्व मंत्री नेता राजेंद्र पाल गौतम के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र पाल गौतम को पूरा सम्मान दिया था. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार में उनको कैबिनेट मंत्री बनाया था.

कुलदीप कुमार ने कहा, “जब चुनाव आता है और किसी को लगता है कि उनका टिकट कट जाएगा, तब उस समय लोग पाला बदल लेते हैं. चुनाव के समय में यह सब चलता रहता है. उनके नए राजनीतिक जीवन के लिए मेरी शुभकामनाएं हैं. वह खुश रहें, स्वस्थ रहें और उनका जीवन अच्छा चले.”

पीकेटी/एएस