राहुल गांधी के परभणी दौरे पर शाइना एनसी ने कहा, उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता

मुंबई, 24 दिसंबर . लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के परभणी दौरे पर शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने तंज कसा. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता को कोई गंभीरता से नहीं लेता.

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी में गए थे. वहां पर उन्होंने मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार वालों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या की गई है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में झूठ बोला है. राहुल गांधी ने सीएम फडणवीस को इस हत्या का जिम्मेदार ठहराया.

शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने मंगलवार को से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. वो स्पेशल फ्लाइट से परभणी आते हैं. वहीं, दिल्ली के संसद परिसर में जब हाथापाई होता है, तो वो बाहर तक नहीं निकलते हैं. वहीं, यहां पर आकर सिर्फ दिखावा के लिए बोलते हैं कि परभणी में जो हुआ, वो दुखद हुआ. हां यह दुखद है, लेकिन कोई हादसा होता है तो हम सब नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं और राजनीति नहीं करते हैं, जैसे राहुल गांधी कर रहे हैं.”

शिवसेना प्रवक्ता ने कहा, “अगर ड्रामा में कोई नंबर वन है, तो वो राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी है. जो पीड़ित है, उनके मन में क्या गुजर रही है, अगर राहुल गांधी समझ पाते तो यह सच्चाई दिखती, लेकिन वो सच्चाई नहीं देखने को मिला.”

राहुल गांधी के मंडी में पहुंचने और सब्जियों के भाव पूछकर सरकार को घेरने के सवाल पर शाइना एनसी ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सिर्फ फोटो खिंचवाने और ड्रामा करने में विश्वास करती है, कोई विजन प्लान उनका नहीं रहा है और देश के लिए कोई सोच-विचार नहीं है. ऐसे में कभी प्याज और लहसुन के भाव पूछ रहे हैं. यह सिर्फ मीडिया में आने के लिए एक ड्रामा है और लोग भी इसको समझ चुके हैं.”

आम आदमी पार्टी के इस वादे कि सरकार में आने के बाद वो दिल्लीवासियों को मुफ्त में पानी देंगे और महिलाओं 2,100 रुपये राशि देने पर शिवसेना नेता ने कहा अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी सिर्फ खास लोगों के सोचती है. इसलिए वो आम आदमी पार्टी नहीं, बल्कि खास आदमी पार्टी है.

एससीएच/