पुराना वीडियो वायरल होने पर चंपई सोरेन बोले, ‘एजेंडे के तहत फैलाई जा रही अफवाह’

रांची, 1 दिसंबर . सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन फिर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में लौट सकते हैं. चंपई सोरेन ने कहा है कि एक एजेंडे के तहत उनका पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है. उन्होंने इसे अफवाह फैलाने की साजिश करार देते हुए लोगों को अलर्ट किया है.

वायरल वीडियो में चंपई सोरेन झामुमो के नेता हेमंत सोरेन की तारीफ कर रहे हैं. यह वीडियो उस वक्त का है, जब हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद फरवरी महीने में चंपई सोरेन झारखंड के सीएम बने थे. उन्होंने कहा था कि हेमंत सोरेन युवा हृदय सम्राट हैं और मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने कई ऐसे काम किए, जिसका अनुकरण दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी किया.

चंपई सोरेन करीब पांच महीने तक सीएम रहे थे. हेमंत सोरेन के जेल से लौटने के बाद उन्होंने सीएम पद से त्यागपत्र दिया था और इसके करीब एक माह बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे.

हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने सरायकेला की अपनी परंपरागत सीट से एक बार फिर जीत दर्ज की है. झारखंड में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 28 सीटों में से एकमात्र सीट पर जीत दर्ज करने वाले वह भारतीय जनता पार्टी के इकलौते प्रत्याशी हैं.

चंपई सोरेन ने कहा है, “सोशल मीडिया पर एक एजेंडे के तहत, एक पुराना वीडियो वायरल करवा कर, मेरे संबंध में कुछ भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही हैं. चुनावों के समय भी ऐसा किया गया था. कृपया ऐसी अफवाहों से बचें.”

चंपई सोरेन ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का भी ऐलान किया है.

उन्होंने कहा, “झारखंड में लगातार बढ़ रहे बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ हमारा आंदोलन कोई राजनीतिक या चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि एक सामाजिक अभियान है. हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि वीरों की इस माटी पर घुसपैठियों को किसी भी प्रकार का संरक्षण नहीं मिलना चाहिए. सरकारें आएंगी-जाएंगी, पार्टियां बनेंगी-बिगड़ेंगी, मगर हमारा समाज रहना चाहिए, हमारी आदिवासियत बची रहनी चाहिए, अन्यथा कुछ नहीं बचेगा. इस वीर भूमि से फिर एक बार ‘ उलगुलान’ (क्रांति) होगा.”

एसएनसी/एबीएम