19 मार्च को जीरो प्वाइंट पर होगी किसानों की महापंचायत, भाकियू ने बनाई रणनीति

ग्रेटर नोएडा, 17 मार्च . संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 19 मार्च 2025 को जीरो प्वाइंट, ग्रेटर नोएडा में होने वाली महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की एक महत्वपूर्ण बैठक गांव अट्टा गुजरान में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बाबा सूबेदार रन्हेरा ने की, जबकि संचालन ललित चौहान ने किया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार और प्राधिकरण की गलत नीतियों के कारण किसानों का शोषण हो रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्राधिकरण बार-बार किसानों को गुमराह कर रहा है और उनका हक नहीं दिया जा रहा है. महापंचायत के मुख्य मुद्दे सभी के सामने रखे गए. जिनमें नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना विकास प्राधिकरण, जेवर एयरपोर्ट, जिला प्रशासन और बिजली विभाग सहित विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा.

किसानों की मुख्य मांगें में समान नीति के तहत मुआवजा, सभी प्रभावित किसानों को 10 प्रतिशत प्लॉट और 64.7 प्रतिशत प्रतिकर दिया जाए. भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा, जिसमें 1 जनवरी 2014 से लागू नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार, बाजार दर का 4 गुना मुआवजा और 20 प्रतिशत प्लॉट दिया जाए. इसके साथ ही रोजगार और पुनर्वास में सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों को रोजगार और पुनर्वास के लाभ दिए जाएं.

अन्य मांगों में आबादियों का निस्तारण, जिसमें प्रभावित गांवों की आबादी को उचित समाधान मिले. बैठक में बड़ी संख्‍या में संख्या में किसानों की भागीदारी रही. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों और किसान नेताओं ने आश्वासन दिया कि महापंचायत में उनके गांवों से सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और बसों से पहुंचेंगे. बैठक में सैकड़ों ग्रामीण, किसान कार्यकर्ता और भाकियू के पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने आगामी महापंचायत को सफल बनाने के लिए जुटकर कार्य करने का संकल्प लिया.

पीकेटी/