महाशिवरात्रि पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बने ‘गाड़ीवान’, शिव बारात में हुए शामिल

हाजीपुर, 8 मार्च . बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बैलगाड़ी चलाई. नित्यानंद राय किसान बन गए. धोती, कुर्ता और गमछा पहनकर मंत्री भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डूब गए.

नित्यानंद राय जिस बैलगाड़ी पर महादेव की बारात निकली, उसके गाड़ीवान बने. हाजीपुर में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकालने की परंपरा है. यहां महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हाजीपुर के प्राचीन पातालेश्वर नाथ मंदिर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय सुबह पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह शिव बारात में शामिल हुए और बैलगाड़ी चलाई.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अन्य लोगों से भी मिले और उन्हें महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी. उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के विभिन्न हिस्सों के लोग यहां महाशिवरात्रि पर्व में पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं. यह परंपरा काफी पुरानी है.

उन्होंने कहा कि भगवान भोले से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आशीर्वाद बनाए रखें. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब देश विकसित और समृद्ध होकर रहेगा. उन पर भगवान महादेव की असीम कृपा है. 21वीं सदी भारत की है. उन्होंने महादेव से सबको सुखी बनाए रखने और शांति देने की प्रार्थना की.

महाशिवरात्रि पर निकली शोभायात्रा नगर भ्रमण के बाद शाम को अक्षय वट राय स्टेडियम पहुंचेगी. वहां बेहतरीन झांकी और बैंड को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के कई नेता और बड़ी संख्या में शिवभक्त उपस्थित रहे और हर हर महादेव से शहर गूंजता रहा.

एमएनपी/एबीएम