New Delhi, 28 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एशिया कप में India और Pakistan के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए. India और Pakistan को 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है. कार्यक्रम के अनुसार, दोनों टीमों के बीच लीग मैच 14 सितंबर को Dubai इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
अजहरुद्दीन ने से कहा, “देश के मौजूदा हालात को देखते हुए, हमें यह मैच नहीं खेलना चाहिए. हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनसे सभी वाकिफ हैं.”
अजहर ने पहलगाम आतंकी हमले, उसके बाद India के ऑपरेशन सिंदूर, और दोनों देशों के बीच सीमा तनाव का जिक्र किया.
अजहरुद्दीन ने जोर देकर कहा कि अगर खेल संबंध जारी रखने हैं, तो फिर सिलेक्टिव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर हमें खेलना ही है, तो हमें हर खेल खेलना चाहिए, सिर्फ चुन-चुनकर नहीं.”
पूर्व क्रिकेटर ने स्पष्ट किया कि हालांकि ये उनके अपने विचार हैं और अंतिम निर्णय Government व बीसीसीआई को लेना है. उन्होंने कहा, “आखिरकार, Government ही तय करेगी कि हमें खेलना चाहिए या नहीं. बोर्ड, Government और बीसीसीआई द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, हमें आगे नहीं बढ़ना चाहिए. हमें Pakistan के साथ क्रिकेट संबंध तब तक नहीं बनाने चाहिए, जब तक कि Political और सीमा तनाव कम न हो जाएं.”
बता दें कि 2012-13 के बाद से India और Pakistan के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं होने के बावजूद, दोनों टीमें तटस्थ स्थानों पर आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे से भिड़ती रही हैं.
आगामी एशिया कप यूएई में खेला जाएगा, जिसके मेजबान शहर Dubai और अबू धाबी होंगे. हालांकि इस प्रतियोगिता का आधिकारिक मेजबान बीसीसीआई है.
एशिया कप में कुल 19 मैच होंगे. India अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा. India का Pakistan के साथ एक और मैच 21 सितंबर को भी हो सकता है, अगर ये टीमें ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ती हैं तो.
ग्रुप ए में भारत, Pakistan, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं.
–
एससीएच/एएस