अफ्रीकी देश अंगोला की चार दिवसीय यात्रा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, वहां के प्रथम राष्ट्रपति नेटो को दी श्रद्धांजिल

New Delhi, 10 नवंबर . President द्रौपदी मुर्मू अफ्रीकी देश अंगोला की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. अपनी यात्रा के दूसरे दिन Monday को President मुर्मू ने अंगोला की राजधानी लुआंडा में एंटोनियो अगोस्तिन्हो नेटो की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.

अंगोला के प्रथम President डॉ. नेटो, अंगोला की एकता, प्रतिरोध और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक हैं. उन्होंने अंगोला के स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाई थी.

इसके अलावा President द्रौपदी मुर्मू ने लुआंडा के सशस्त्र बलों के संग्रहालय वाले किले, फोर्टालेजा डे साओ मिगुएल का दौरा किया. यह संग्रहालय अंगोला के औपनिवेशिक काल और स्वतंत्रता संग्राम सहित उसके लंबे और जटिल सैन्य इतिहास की कहानी बयां करता है.

बता दें कि यात्रा के पहले चरण में President Sunday को अंगोला पहुंचीं. यह किसी भी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की अंगोला की पहली राजकीय यात्रा है. President मुर्मू की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब दोनों देश इस वर्ष राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

इस क्रम में President द्रौपदी मुर्मू ने Sunday को President जोआओ मैनुअल गोनकाल्वेस लौरेंको के साथ व्यापक द्विपक्षीय चर्चा की. President भवन की तरफ से social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट पर बताया गया कि दोनों नेताओं ने ऊर्जा साझेदारी, बुनियादी ढांचे, रक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और डिजिटल प्रौद्योगिकियों सहित सहयोग को गहरा करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.

President ने अंगोला की विकास यात्रा में द्विपक्षीय रूप से और साथ ही भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन के व्यापक ढांचे में एक विश्वसनीय भागीदार बने रहने की India की प्रतिबद्धता दोहराई.

इस अवसर पर मत्स्य पालन, जलीय कृषि और समुद्री संसाधनों में सहयोग और वाणिज्य दूतावास संबंधी मामलों पर समझौता ज्ञापनों का भी आदान-प्रदान किया गया.

India और अंगोला के बीच द्विपक्षीय व्यापार में बढ़त हो रही है, और विदेश मंत्रालय की ओर से साझा जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-2024 के दौरान यह 4.192 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. India अंगोला का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. अंगोला के कुल निर्यात में India की भागीदारी 10 फीसदी है, जिसमें कच्चे तेल का व्यापार अहम है.

इसके अलावा दोनों देश खेती, मेडिकल सर्विस, फार्मास्यूटिकल्स (जेनेरिक दवाएं), हीरे के व्यापार, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सहयोग भी शामिल हैं.

एमएस/डीकेपी