नई दिल्ली, 6 अप्रैल . भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशव्यापी अभियान के तहत दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर भाजपा का ध्वज फहराया. इसके बाद नड्डा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों नेताओं को नमन भी किया.
पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी मुख्यालय पर भाजपा का ध्वज फहराने के बाद जेपी नड्डा ने एनडीए 400 पार का लक्ष्य हासिल करने के लिए करोड़ों कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पहुंचाने का आह्वान भी किया.
नड्डा ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. उन्होंने एनडीए 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में पूरी तरह से जुट जाने, घर-घर जाकर लोगों से और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों से संपर्क करने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो जनसंघ के दिनों से लगातार अपने वैचारिक अधिष्ठान राष्ट्रवाद के साथ-साथ ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को लेकर चल रही है. आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
उन्होंने कहा कि आज भाजपा जिस मुकाम पर पहुंची है, उस यात्रा में 4-5 पीढियां खप गई. उनके तप, योगदान, तपस्या के कारण ही आज भाजपा इस मुकाम पर पहुंची है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, तीन तलाक समाप्त हुआ और सबके विकास के लिए काम हुआ.
नड्डा ने भाजपा को कैडर बेस्ड पार्टी बताते हुए कहा कि आज देश के लगभग 8 लाख 40 हजार बूथों पर पार्टी की बूथ समितियां काम कर रही हैं. निवर्तमान लोकसभा में 303 सांसद रहे, राज्यसभा में 94 के आसपास पार्टी के सांसद हैं, देशभर में 1500 के लगभग पार्टी के विधायक हैं और 150 से ज्यादा मेयर हैं और हजारों की संख्या में बीडीसी के सदस्य और चेयरमैन हैं. जनता के प्रतिनिधित्व के मामले में आज भाजपा सबसे आगे और सवसे बड़ी पार्टी है.
दरअसल, भाजपा ने अपना स्थापना दिवस मनाने के लिए देशभर में विशेष तैयारी की है. पार्टी ने देशभर में बने अपने सभी कार्यालयों को सजाया है और आज इन सभी कार्यालयों पर पार्टी का झंडा फहराया जा रहा है. भाजपा ने पार्टी के अपने करोड़ों कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने का भी आह्वान किया है. पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी के झंडे के साथ विधानसभा स्तर पर देशभर में पदयात्रा कर रहे हैं और बाईक रैली भी निकाल रहे हैं.
भाजपा ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ के नारे के साथ देशभर के बूथों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. पार्टी बूथ स्तर पर आयोजित इन कार्यक्रमों के जरिए लाभार्थियों से संपर्क कर उन्हें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दे रही है. वहीं इस अवसर पर देशभर में विपक्षी दलों के नेताओं को भी पार्टी में शामिल कराया जा रहा है.
पार्टी अपने स्थापना दिवस पर अपने वरिष्ठ नेताओं का सम्मान कर रही है, कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को उत्साहित कर रही है और साथ ही मतदाताओं तक मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी पहुंचाने का प्रयास कर रही है ताकि लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल कर हैट्रिक बनाने के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.
आपको याद दिला दें कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को नई दिल्ली के कोटला मैदान में आयोजित एक कार्यकर्ता अधिवेशन में हुई थी और अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष चुने गए थे. हालांकि यह भी एक तथ्य है कि भाजपा का गठन भले ही वर्ष 1980 में हुआ हो लेकिन इसका इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा हुआ है. भारतीय जनसंघ की स्थापना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अध्यक्षता में 1951 में हुई थी.
–
एसटीपी/