‘फादर्स डे’ पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ‘पहले हीरो’ को दी शुभकामनाएं

Mumbai , 15 जून . Actor सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘फादर्स डे’ पर अपने पिता के लिए social media पर भावुक पोस्ट किया. अपने पिता को उन्होंने अपना ‘पहला हीरो’ और ‘गाइड’ बताया.

‘शेरशाह’ फेम Actor ने social media पर पिता के साथ एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों पिता-पुत्र मुस्कुराते हुए साथ नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने पिता की मर्चेंट नेवी की वर्दी में एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की.

सिद्धार्थ ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं आज जो कुछ भी हूं, वह आपके किए और आपके मूल्यों की वजह से हूं. आपके जीने का तरीका, आपकी ताकत और आपके कार्यों में छिपी समझदारी ने मेरे जीवन की नींव रखी. मेरे पहले हीरो, मेरे मूक मार्गदर्शक और हर दिन बेहतर बनने की प्रेरणा के लिए धन्यवाद. हैप्पी फादर्स डे, डैड.”

इससे पहले, सिद्धार्थ की पत्नी कियारा आडवाणी ने भी ‘फादर्स डे’ पर अपने जीवन के खास ‘पिता’ को बधाई दी. उन्होंने अपने पिता, ससुर और होने वाले पिता सिद्धार्थ को शुभकामनाएं दीं.

कियारा ने लिखा, “उस शख्स को, जिसने मुझे धैर्य, ताकत और प्यार से पाला, आप हमेशा मेरे पहले हीरो रहेंगे. शायद आप अकेले ऐसे शख्स हैं, जो मेरे फोन की पहली घंटी पर जवाब देते हैं. मेरे ससुर, जिन्होंने मेरे पति को पाला, आपको धन्यवाद कि मैं उनके साथ जिंदगी जी रही हूं और मेरे पति, जो जल्द पिता बनने वाले हैं, मुझे पता है कि हमारा बच्चा बहुत भाग्यशाली होगा. मेरे जीवन के अद्भुत पिता को ‘फादर्स डे’ की शुभकामनाएं.”

इस साल मार्च में सिद्धार्थ और कियारा ने social media पर पोस्ट कर प्रशंसकों से माता-पिता बनने की खुशखबरी शेयर की थी. उन्होंने एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके हाथों में एक छोटा बुना हुआ मोजा था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार… जल्द आ रहा है.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही ‘वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ Actress तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ के पास ‘परम सुंदरी’ भी है, जिसमें जाह्नवी कपूर के साथ वह पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे.

एमटी/एबीएम