दीपावली पर राहुल गांधी पहुंचे पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक ‘घंटेवाला’ दुकान, खुद बनाई इमरती और लड्डू

New Delhi, 20 अक्टूबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस बार दीपावली को अनोखे और पारंपरिक अंदाज में मनाया. उन्होंने पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान ‘घंटेवाला’ का दौरा किया, जो 1790 में स्थापित हुई थी. इस दौरान, राहुल गांधी ने अलग-अलग मिठाइयां बनाने की कोशिश की.

इस दुकान का India के Political इतिहास से गहरा नाता रहा है और माना जाता है कि इसने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं को अपनी मिठाइयों का स्वाद चखाया है.

दुकान के मालिक ने राहुल गांधी का स्वागत किया. इसके बाद राहुल ने ‘घंटेवाला’ में इमरती और बेसन के लड्डू बनाने की प्रक्रिया को समझा. कारीगरों ने उन्हें इमरती तैयार करने की प्रक्रिया के बारे में बताया और फिर राहुल गांधी ने खुद हाथ आजमाया. इसके अलावा, सांसद ने बेसन का हलवा और लड्डू बनाते समय भी हाथ आजमाया.

राहुल गांधी ने इस अनुभव को अपने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, “पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक ‘घंटेवाला’ मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया. सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है, खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली. दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है. आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे खास बना रहे हैं?”

कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से भी इस अवसर पर एक पोस्ट साझा किया गया, जिसमें लिखा गया, “पुरानी दिल्ली के बीचों-बीच ऐतिहासिक ‘घंटेवाला’ मिठाई की दुकान पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इमरती और बेसन के लड्डू बनाने की कोशिश की. मुस्कान, किस्से और परंपरा की मिठास शेयर की. यह दिवाली हर दिल में शांति, समृद्धि और मिठास लाए.”

डीसीएच/