दिल्ली की जीत पर दिलीप जायसवाल ने कहा, जनता ने भ्रष्टाचारियों को उखाड़ फेंका

पटना, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सरकार शराब घोटाले में लिप्त रही और वर्षों तक दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया. लेकिन इस बार मतदाताओं ने फैसला कर लिया था कि ऐसे भ्रष्टाचारी व्यक्ति को सत्ता से बाहर करना है, और उन्होंने ऐसा करके दिखाया.

दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास कर रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने इस बार मन बना लिया था कि बदलाव लाना है और भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को उखाड़ फेंकना है. जनता अब समझ चुकी है कि केवल नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ही देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में आगे ले जा सकती है.

अरविंद केजरीवाल की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनावी हार नहीं है, बल्कि जनता ने उनकी सत्ता को पूरी तरह उखाड़ फेंका है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का अहंकार और भ्रष्टाचार दोनों ही जनता को नागवार गुजरे, और इसी कारण लोगों ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया. उन्होंने कहा कि अब देश में मोदी की गारंटी चलेगी और जनता विकास के पथ पर आगे बढ़ेगी.

बता दें कि भाजपा ने दिल्ली में 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से उन्होंने 48 सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. इससे पहले भाजपा ने 1993 में 49 सीट जीतकर दो तिहाई बहुमत हासिल किया था, जिसके बाद मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री बनीं. 1998 के बाद, कांग्रेस ने 15 साल तक शासन किया और 2013 से आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई थी. इस चुनाव में भाजपा ने 71 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ 40 सीटें जोड़ी हैं. पार्टी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था. दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी को 40 सीटों का नुकसान हुआ, और उनका स्ट्राइक रेट 31 फीसदी रहा.

भाजपा ने पिछले चुनाव (2020) के मुकाबले अपने वोट शेयर में 9 फीसदी से अधिक की वृद्धि की है, जबकि आप का वोट शेयर लगभग 10 फीसदी घटा है. कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली, लेकिन उन्होंने अपने वोट शेयर में 2 फीसदी की वृद्धि की है.

पीएसएम/