अंबाला, 29 जुलाई . Haryana के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के संसद में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा निशाना साधा है.
अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ नेताओं को टीवी पर बोलते सुना. उनमें से एक Haryana से सांसद भी हैं, हमारे पूर्व Chief Minister के बेटे कह रहे थे कि ट्रंप ने 32 बार फोन किया. सबसे पहले, क्या ये लोग दिन भर सिर्फ फोन कॉल ही गिनते रहते हैं? हमारे Prime Minister, हमारी सेना बार-बार बोल चुकी है कि किसी ने मध्यस्थता नहीं कराई है. यहां तक कि Pakistan के उप Prime Minister ने कह दिया कि किसी ने मध्यस्थता नहीं कराई है.
अनिल विज ने आगे कहा कि विपक्ष के नेताओं को हमारे देश और हमारी सेना पर भरोसा नहीं है. Pakistan तो आपका मित्र है तो अपने मित्र की बात पर तो भरोसा कर लो कि कोई मध्यस्थता नहीं हुई है. हमारी सेना ने Pakistan को सबक सिखाने का काम किया है. विपक्ष के लोग हिंदुस्तान का नुकसान देखना चाहते हैं. विपक्ष के लोग Pakistan में कितने अड्डे तबाह किए गए हैं, क्यों नहीं पूछते हैं? यह क्यों नहीं पूछते कि Pakistan में कहां-कहां पर हमारी मिसाइलों ने हमला किया है?
अनिल विज ने एनसीईआरटी द्वारा स्कूली पाठ्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल करने के निर्णय की भी सराहना की. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कदम बताते हुए कहा, “हमारी वीरगाथाएं बच्चों को अवश्य पढ़ानी चाहिए. उन्हें यह जानना जरूरी है कि हमारे देश ने किस प्रकार दुश्मनों के दांत खट्टे किए और आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया. इस तरह का ज्ञान बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाता है.”
–
एकेएस/एबीएम